
पाकिस्तान के सिंध प्रांत में ईशनिंदा के आरोप में स्थानीय अदालत ने एक हिंदू शिक्षक को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। सिंध के घोटकी में अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश मुर्तजा सोलंगी ने शिक्षक नौतन लाल पर 50 हजार पाकिस्तानी रुपये का जुर्माना भी लगाया है। अदालत को लाल को दोषी ठहराने में दो साल का समय लगा। वह विचाराधीन कैदी के तौर पर 2019 से जेल में बंद हैैं। उनकी जमानत याचिका भी दो बार खारिज हो चुकी है। लाल को सितंबर, 2019 में उस वक्त गिरफ्तार किया गया था जब इंटरनेट मीडिया पर एक इंटरमीडिएट छात्र का वीडियो वायरल हो गया था। इसमें उसने आरोप लगाया था कि लाल ने पैगंबर के खिलाफ ईशनिंदा की थी। छात्र ने दावा किया था कि लाल एक स्कूल के मालिक हैैं और स्थानीय सरकारी डिग्री कालेज में भौतिक शास्त्र पढ़ाते हैैं। उस दिन वह स्कूल आए थे और ईशनिंदा की थी। इसके थोड़ी देर बाद जमात ए अहले सुन्न्त पार्टी के नेता मुफ्ती अब्दुल करीम सईदी ने लाल के खिलाफ ईशनिंदा कानून के तहत लाल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।