
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के अध्यक्ष के नाते महासचिव गुरुचरण सिंह होरा का इस्तीफा मंजूर कर लिया है। खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अवर सचिव ने इस बाबत आधिकारिक पत्र भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा को भेज दिया है। अब कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के नए महासचिव होंगे।
होरा ने पिछले दिनों अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसे मुख्यमंत्री ने स्वीकार कर लिया है। अब कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के नए महासचिव होंगे। संघ की पिछले दिनों भिलाई में हुई बैठक में देवेंद्र यादव को महासचिव चुना गया है।