
•कांग्रेस प्रवक्ता का बयान अशोभनीय
•सिर चढ़कर बोल रहा सत्ता का अहंकार
रायपुर। भाजपा सूचना के अधिकार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ. विजय शंकर मिश्रा ने पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर का बचाव करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह के बयानों की कड़ी निंदा की. उन्होंने एक बयान जारी कर उनके बयानों को अशोभनीय करार देते हुए पूछा कि आरपी सिंह राज्य सरकार में कौन सी भूमिका में है? क्या सरकार में किसी पद में है, नहीं तो फिर राज्य सरकार के वैक्सीनेशन को हुए पत्राचार के सरकारी दस्तावेज आखिर उन्हें कैसे मिल गए?
उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री चंद्राकर का वैक्सीनेशन को लेकर सवाल राज्य सरकार से था, सरकार ने दो-दो मंत्रियों को सरकारी प्रवक्ता की जिम्मेदारी सौंपी है।फिर कांग्रेस प्रवक्ता सिंह के जरिए सरकारी दस्तावेज बाहर आना सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाता है। वैसे भी कांग्रेस प्रवक्ता का अहंकार सिर चढ़कर बोल रहा है, वह राजनीतिक मर्यादा भी भूल गए है।
डॉ. मिश्रा ने आगे कहा कि मानसिक रूप से अस्वस्थ्य कांग्रेस प्रवक्ता है, जो पहले अपनी ही सरकार के लॉकड़ाऊन का उल्लंघन कर केवल अपनी राजनीति चमकाने राजभवन जा पहुंचे थे। उन्हें तो इतना भी समझ नहीं है कि कब और कहां शिकायत करनी चाहिए?उन्हें यह भी नहीं मालूम है कि देश में आजादी के 70 वर्ष के बाद पहली बार महामारी आई है।