
भिलाई: नेशनल हाईवे पर एचएससीएल कालोनी खुर्सीपार के समीप रविवार रात को ट्रक की टक्कर से पति पत्नी को मौत हो गई। इसके बादइस आक्रोशित लोगों ने देर रात को ही सड़क पर चक्का जाम कर दिया। नगर पुलिस अधीक्षक छावनी हरीश पाटिल की समझाइश के बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए। इसके पश्चात दोनों शव को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला पहुंचाए गए । नगर पुलिस अधीक्षक छावनी हरीश पाटिल ने बताया कि वार्ड क्रमांक-13 कोहका निवासी शिवकुमार कुर्रे( 30) वर्ष एवं उनकी पत्नी मुस्कान कुर्रे (28) को रविवार देर रात एचएससीएल कालोनी खुर्सीपार के ठीक सामने नेशनल हाईवे रोड पर तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक टक्कर मार कर भाग गया। जिससे बाइक सवार दंपती की मौके पर मौत हो गई। दंपती की मौत से आक्रोशित कालोनी वासियों ने रात में ही चक्का जाम कर दिया। वे शव को पीएम के लिए ले जाने नहीं दे रहे थे। वे मुआवजा राशि की मांग कर रहे थे। इस पर पुलिस ने समझाइश देकर प्रदर्शनकारियों को शांत कराया। बाद में दोनों शव को पीएम के लिए लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय सुपेला स्थित मरच्युरी भेज दिया गय। पुलिस के मुताबिक शिवकुमार कुर्रे का दो महीने पूर्व ही विवाह हुआ था। दोनों पति-पत्नी अपने रिश्तेदार वार्ड क्रमांक-51 खुर्सीपार शिवातजी नगर निवासी लव कुमार डहरे के घर पर खाना खाने के निमंत्रण पर गए हुए थे। खाना खाकर वे अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया।