
रायपुर। मुख्यमंत्री ने कहा कि बस्तर की तस्वीर बदल रही है। जहां कभी गोलियों की गूंज थी, वहां अब विकास का शंखनाद सुनाई दे रहा है। दंतेवाड़ा जिले में 160 करोड़ रुपये के 501 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया गया। इसमें पुल, सड़क चौड़ीकरण, जलशोधन संयंत्र, बस स्टैंड और आश्रम भवन निर्माण शामिल हैं।
मुख्यमंत्री ने बताया कि गांव-गरीब और किसानों के हित में कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। तेंदूपत्ता संग्राहकों को 5,500 रुपये प्रति बोरा दिया जा रहा है। नियद नेल्लानार योजना के तहत किसानों को कृषि उपकरण और मोबाइल फोन वितरित किए जा रहे हैं।
दंतेवाड़ा में जल्द ही जू पार्क का निर्माण होगा और सभी लेम्पस में जैविक खाद उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने छेरछेरा और मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं।
वनमंत्री ने कहा कि सरकार के नेतृत्व में दंतेवाड़ा विकास के नए आयाम छू रहा है। कार्यक्रम में सांसद, विधायक और जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे।