रायपुर, 02 दिसंबर 2024:छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गौशालाओं को प्रति मवेशी दी जाने वाली अनुदान राशि को 25 रुपये से बढ़ाकर 35 रुपये करने की घोषणा की है। उन्होंने गौ माता के संरक्षण और संवर्धन के लिए प्रदेश में जनजागरूकता अभियान चलाने की बात कही। यह घोषणा उन्होंने रायपुर में छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के नव नियुक्त अध्यक्ष विशेषर सिंह पटेल के पदभार ग्रहण समारोह के दौरान की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गौ-धाम के रूप में प्रदेश में गौ-अभ्यारण्य स्थापित किए जाएंगे। बेमेतरा जिले के झालम में 50 एकड़ क्षेत्र में गौ-धाम बनकर तैयार है और कवर्धा जिले में 120 एकड़ में गौ-धाम निर्माण तेजी से जारी है। इनसे न केवल गौ-संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि दुग्ध उत्पादन और प्रदेश के देवभोग ब्रांड को भी मजबूती मिलेगी।
उन्होंने गौ माता को भारतीय संस्कृति और कृषि अर्थव्यवस्था का प्रतीक बताते हुए कहा कि प्रदेश में गौ तस्करी और गौ हत्या पर रोक लगाने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। साथ ही, गौ उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार विभिन्न योजनाओं पर काम कर रही है।
इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा ने भी गौ संरक्षण और पशुपालन के महत्व पर जोर दिया। उपमुख्यमंत्री साव ने गौ पालन को कृषि अर्थव्यवस्था का महत्वपूर्ण हिस्सा बताया, जबकि विजय शर्मा ने राज्य में पशुपालन को आर्थिक समृद्धि का जरिया बनाने की बात कही।
समारोह में आयोग के नव नियुक्त अध्यक्ष विशेषर सिंह पटेल ने आयोग की योजनाओं और कार्यों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर अन्य गणमान्य व्यक्ति, संत, और सामाजिक कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।
बलौदाबाजार, 20 जनवरी 2025: अंबुजा सीमेंट की चुना पत्थर खदान के विस्तार के लिए पर्यावरण स्वीकृति को लेकर ग्राम मोपर के शासकीय हाई स्कूल में आयोजित जनसुनवाई सफलता पूर्वक संपन्न हुई। इसमें 99% स्थानीय लोगों ने परियोजना का समर्थन किया।...
आचार संहिता लागू रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की घोषणा कर दी गई है। इसके साथ ही आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है। नगरीय निकायों में 22 जनवरी से सूचना का प्रकाशन होगा, और इसी दिन से...
रायपुर। रायपुर पुलिस में देर रात बड़े स्तर पर बदलाव किए गए। नए एसएसपी लाल उमैद सिंह ने 12 थानों के थाना प्रभारियों समेत 2 रक्षित निरीक्षकों और 15 निरीक्षकों का तबादला किया। तबादला सूची में शामिल प्रमुख...
आफिस में देरी से पहुंचने वाले अफसर और कर्मचारी अब समय पर पहुंचने लगे हैं। जिला कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह लगातार कार्यालयों में पहुंच कर वहां अनुपस्थित कर्मचारियों के बारे में जानकारी ली और बिना सूचना के अनुपस्थित रहने वाले...
रायपुर, 16 जनवरी 2025। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर प्रयागराज महाकुंभ में छत्तीसगढ़ पवेलियन पूरी तरह तैयार है। इस पवेलियन में छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं को स्थानीय संस्कृति का अहसास कराने के साथ निःशुल्क ठहरने और भोजन की विशेष...
एप्पल के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल जॉब्स महाकुंभ मेला 2025 में हिस्सा लेने के लिए प्रयागराज आई थीं, लेकिन अचानक उन्हें अपनी यात्रा को छोटा करना पड़ा और महाकुंभ से तीन दिन बाद ही वो वापस लौट...
केरल के कन्नूर जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बुजुर्ग शख्स को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया, मुर्दाघर ले जाते समय कुछ ऐसा हुआ कि अस्पताल के कर्मचारी हैरान रह गए। एक...
रायपुर| जल संसधान विभाग अंतर्गत जगदलपुर में नवीन मुय अभियंता कार्यालय के लिए 35 पदों के सृजन की स्वीकृति मिली है। इसके लिए जल संसाधन विभाग मंत्रालय महानदी भवन से आदेश जारी किया गया है। इसके तहत अधीक्षण...
रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तारीखों का ऐलान हो चुका है. नगरीय निकाय के चुनाव एक चरण में होंगे. वहीं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव तीन चरणों में होगा, जो 17, 20 और 23 फरवरी 2025 को...
कई लोग नया स्मार्टफोन लेने के बाद पुराने फोन को बेच देते हैं। कुछ कंपनियां एक्सचेंज ऑफर देती हैं तो लोग पुराने फोन के बदले नया फोन ले लेते हैं। हालांकि, हर बार पुराना फोन बेचना फायदे का सौदा नहीं...