रायपुर,पूनम ऋतु सेन।CGPSC प्रीलिम्स परीक्षा के लिए आयोग ने ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि में वृद्धि करते हुए एक नोटिस जारी किया है। जिसके अनुसार अभ्यर्थी दिनांक 01/12/2021 मध्यान्ह 12:00 बजे से 06/01/2022 रात्रि 11:59 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

वहीं ऑनलाइन आवेदन पत्र में त्रुटि सुधार हेतु दिनांक 07/01/2022 मध्यान्ह 12:00 बजे से 09/01/2022 रात्रि 11:59 बजे तक किया जा सकता है जबकि सशुल्क त्रुटि सुधार दिनांक 10/01/2022 मध्यान्ह 12:00 बजे से 12/01/2022 रात्रि 11:59 बजे तक किये जा सकेंगे।
आयोग 2021 प्रीलिम्स के लिए 13 फरवरी को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में दो पालियों में परीक्षा आयोजित करेगा। आपको बता दें कि खबर लिखते तक 50,000+ आवेदन किये जा चुके हैं वहीं एक्सपर्ट्स का कहना है कि इन आंकड़ों में और बढ़ोतरी होने की संभावना है। पिछले वर्ष 2020 प्रीलिम्स के लिये 70,000+ आवेदन किये गए थे।










