
सिडनी।भारतीय टीम सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया से 6 विकेट से हार गई है, जिससे उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 3-1 की करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। यह जीत ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ 10 साल बाद मिली है। इससे पहले 2014-15 के सीजन में एमएस धोनी की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया था। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर शुक्रवार, 3 जनवरी से शुरू हुए इस पांचवें और आखिरी टेस्ट में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। हालांकि, भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और पहले दिन 185 रन पर ऑलआउट हो गई। दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी को 181 रन पर सिमटा दिया।तीसरे दिन रविवार को रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने भारत की पारी को आगे बढ़ाने की कोशिश की, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज पैट कमिंस और उनके साथियों ने टीम को 157 रन पर समेट दिया। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 162 रन का लक्ष्य मिला, जिसे उसने उस्मान ख्वाजा, ट्रेविस हेड और ब्यू वेबस्टर की बेहतरीन पारियों की बदौलत 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।