
रायपुर, 31 अगस्त 2024: बिलासपुर जिला उद्योग संघ के स्वर्ण जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ के उद्योग यहां के विकास और अर्थव्यवस्था के इंजन की तरह हैं। उन्होंने राज्य में सिंगल विंडो सिस्टम 2.0 लागू करने की जानकारी देते हुए कहा कि इससे उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा और समस्याओं का समाधान होगा। मुख्यमंत्री ने उद्योग से संबंधित समस्याओं को दूर करने का आश्वासन भी दिया।
समारोह में मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ के संसाधनों और उद्योगों की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया और बताया कि राज्य को विकसित बनाने के लिए नई उद्योग नीति लाने की योजना है। इस अवसर पर, मुख्यमंत्री के साथ कई अन्य विशिष्ट अतिथियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और उद्योग संघ के पदाधिकारियों का अभिनंदन किया।