
जम्मू-कश्मीर के उरी में भारतीय सेना को बड़ी कामयाबी हाथ लगी। सेना ने रामपुर सेक्टर में घुसपैठ नाकाम करते हुए तीन पाकिस्तानी आतंकियों को एक मुठभेड़ में मार गिराया। उनसे पांच एके 47, 8 पिस्तौल और 70 हैंड ग्रेनेड बरामद किया है। ये आतंकी हाल ही में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से भारतीय सीमा में घुसे थे। मुठभेड़ के बाद सेना ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इलाके में कोई अन्य आतंकी तो नहीं छिपा है।
सेना को नियंत्रण रेखा के करीब आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद सेना की एक टीम ने इलाके में दबिश दी। आतंकियों को जैसे ही सैन्य मौजूदगी का पता चला, उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ में तीन आतंकियेां को मार गिराया। उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए हैं।
गौर हो कि पांच साल पूर्व 18 सितंबर 2016 को जैश-ए-मोहम्मद के हथियारों से लैस चार आतंकियों ने उड़ी सेक्टर में सेना की 12 ब्रिगेड के कैंप पर आत्मघाती हमला किया था, जिसमें सेना के 18 जवान शहीद हुए थे।