सीम्स अस्पताल के गर्ल्स हॉस्टल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब अंबिकापुर की एक इंटर्न डॉक्टर की लाश फांसी के फंदे पर झूलती हुई मिली। सिम्स प्रबंधन ने तुरंत डॉक्टर को आईसीयू में ले जाया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
मृतका का नाम डॉक्टर भानुप्रिया सिंह है, जो 2018 बैच की छात्रा थीं और जशपुर की रहने वाली थीं। वह अंबिकापुर के सुखरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत थीं। भानुप्रिया हाल ही में एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने अपने रिश्तेदार के यहां बिलासपुर आई थीं। इस दौरान वह सिम्स हॉस्टल में अपने दोस्तों से मिलने पहुंची थीं। घटना दोपहर 12 से 12:40 के बीच हुई। भानुप्रिया ने गर्ल्स हॉस्टल के एक कमरे में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।
सिम्स प्रबंधन ने घटना को हृदय विदारक बताते हुए कहा कि मृतका के परिजनों को सूचना दे दी गई है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही मामले की विस्तृत जांच की जाएगी। डॉक्टर भानुप्रिया की मौत से सिम्स अस्पताल में शोक और हैरानी का माहौल है। आत्महत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है। पुलिस और सिम्स प्रबंधन दोनों ने मामले की जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की बात कही है।