
रायपुर, 26 सितंबर 2024 – प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जब्बार खान के परिवार को नया मकान मिलने से उनके घर में खुशहाली आई है। परिवारजनों के चेहरों पर मुस्कान साफ झलक रही है। यह घर उनके लिए केवल एक छत नहीं, बल्कि उनके सपनों का आशियाना है। पहले कच्चे मकान में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब सुविधायुक्त पक्का मकान मिलने से उनका वर्षों पुराना सपना पूरा हो गया है। जब्बार खान ने कहा कि उनका हमेशा से एक इच्छा थी कि उनका खुद का पक्का घर हो, जिसमें उनका परिवार आराम और खुशहाली से रह सके। कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण यह सपना अधूरा रह गया था, लेकिन प्रधानमंत्री आवास योजना ने इसे हकीकत बना दिया है। यह कहानी मानपुर विकासखंड के ग्राम भर्रीटोला की है, जहां जब्बार खान रोजी-मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आभार जताया है।