- बारिश से फाइनल रद्द, रायपुर राइनोस-राजनांदगांव पैंथर्स बने संयुक्त चैंपियन
- नवा रायपुर स्टेडियम में छत्तीसगढ़ क्रिकेट लीग का भव्य समापन समारोह

रायपुर, 15 जून 2025। नवा रायपुर के शहीद वीरनारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग (सीसीपीएल) सीजन 2 का भव्य समापन समारोह शनिवार को संपन्न हुआ। बारिश के कारण फाइनल मुकाबला नहीं हो सका और दोनों फाइनलिस्ट टीमों रायपुर राइनोस और राजनांदगांव पैंथर्स को संयुक्त विजेता घोषित किया गया।
समारोह में मुख्यमंत्री ने दोनों टीमों के कप्तानों को विनर्स कप सौंपा और सभी खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि सीसीपीएल जैसे टूर्नामेंट से राज्य के युवा क्रिकेटरों को बेहतरीन मंच मिला है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार सभी खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने आयोजन की सफलता के लिए छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ की सराहना की।
इस अवसर पर खेल मंत्री, बीसीसीआई उपाध्यक्ष, राज्यसभा सांसद, कई विधायक, छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी मौजूद थे।
मुख्य तथ्य:
- टूर्नामेंट का आयोजन 6 जून से 15 जून 2025 तक हुआ।
- टूर्नामेंट में रायपुर राइनोस, राजनांदगांव पैंथर्स, रायगढ़ लायन्स, बस्तर बाइसन्स, बिलासपुर बुल्स और सरगुजा टाइगर्स ने भाग लिया।
- बारिश के कारण फाइनल मैच नहीं खेला जा सका।