हिमाचल के मंडी से सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत हमेशा अपने बयानों से विवादों में रहती हैं। ऐसे ही एक बयान के कारण कंगना को जान से मारने की धमकी मिली है। ये धमकी उन्हें फिल्म ‘इमरजेंसी’ का ट्रेलर सोशल मीडिया पर रिलीज होने के बाद से ही दी जा रही है।
ईसाई से निहंग बने विक्की थॉमस सिंह ने एक वीडियो जारी कर कंगना रनौत को खुलेआम जान से मारने की धमकी दी है। विक्की ने कहा कि “अगर फिल्म में उन्हें यानी मारे गए खालिस्तानी नायक जरनैल सिंह भिंडरावाले को आतंकवादी के रूप में दर्शाया गया है तो याद रखें कि इंदिरा गांधी के साथ क्या हुआ था, जिनकी फिल्म आप बना रहे हैं? सतवंत सिंह और बेअंत सिंह कौन थे? हम संतजी को अपना सिर अर्पित करेंगे और जो सिर अर्पित कर सकते हैं, वो अपना सिर भी काट सकते हैं।”
कई सिख संगठन ने कंगना की फिल्म इमरजेंसी पर बैन लगाने की भी मांग की है। संगठनों के मुताबिक फिल्म में सिख कम्यूनिटी को ”बैड लाइट्स” में दिखाने की कोशिश की गई है। हालांकि फिल्म 6 सितंबर को रिलीज होनी है और अभी तक इसका सिर्फ ट्रेलर ही रिलीज किया गया है। हाल ही में कंगना ने एक समाचार पत्र को दिए एक इंटरव्यू में पंजाब और किसानों को लेकर बयान दिया था। कंगना ने कहा था कि किसान अंदोलन में रेप हो रहे थे। अगर सरकार ने बिल वापिस करने का फैसला न लिया होता तो पंजाब बांग्लादेश बन जाता।










