नया रायपुर, 26 फरवरी 2025: बैंगलुरू के गोल्फर खालिन जोशी ने SECL छत्तीसगढ़ ओपन 2025 के दूसरे दौर में शानदार नौ-अंडर 60 का स्कोर करते हुए एक शॉट की बढ़त हासिल की। छत्तीसगढ़ पर्यटन द्वारा प्रस्तुत यह टूर्नामेंट नया रायपुर के फेयरवे गोल्फ एंड लेक रिज़ॉर्ट में खेला जा रहा है। जोशी का कुल स्कोर अब 14-अंडर 124 हो गया है।
जोशी (64-60) ने शौर्य बिनु के पहले दौर के न्यूनतम स्कोर 60 की बराबरी की और संयुक्त 13वें स्थान से 12 स्थानों की छलांग लगाकर एकल बढ़त पर पहुंच गए।
दिल्ली के शौर्य भट्टाचार्य (64-61) और गुरुग्राम के कार्तिक शर्मा (63-62) ने बोगी-फ्री राउंड खेलते हुए क्रमशः 61 और 62 का स्कोर किया। दोनों का कुल स्कोर 13-अंडर 125 रहा और वे संयुक्त दूसरे स्थान पर रहे। शौर्य ने 11 स्थान ऊपर की छलांग लगाई, जबकि कार्तिक ने 5 स्थानों की बढ़त हासिल की।
पहले दौर के लीडर शौर्य बिनु ने दूसरे दौर में 67 का स्कोर किया, जिससे वह संयुक्त आठवें स्थान पर खिसक गए। उनका कुल स्कोर 11-अंडर 127 है।
कोलकाता के शंकर दास ने दूसरे होल पर होल-इन-वन किया और 66 का स्कोर बनाया। वह संयुक्त 43वें स्थान पर चार-अंडर 134 के स्कोर के साथ रहे।
टूर्नामेंट का कट चार-अंडर 134 पर घोषित किया गया, जिसमें 60 प्रोफेशनल्स ने जगह बनाई।
खालिन जोशी का प्रदर्शन:
जोशी का फ्रंट-नाइन थोड़ा धीमा रहा, जहां उन्होंने तीन बर्डी और एक बोगी बनाई। लेकिन बैक-नाइन में उन्होंने 12वें होल पर चिप-इन ईगल और छह बर्डी बनाई, जबकि एक बोगी हुई।
पूर्व PGTI नंबर 1 जोशी ने 11वें होल पर शानदार चिप लगाकर टेप-इन बर्डी बनाई। उन्होंने छह से आठ फीट की दूरी से कई बर्डी पुट भी सफलतापूर्वक डाले।
जोशी ने कहा, “आज मेरी बॉल स्ट्राइकिंग पहले दिन से काफी बेहतर रही और मेरी पुटिंग भी बहुत स्थिर रही। 12वें होल पर ईगल ने मुझे बेहतरीन लय में ला दिया। मुझे यहां का लेआउट पसंद है, जहां पार-5 होल्स पहुंचने योग्य हैं और पार-3 होल्स चुनौतीपूर्ण हैं।”
अन्य प्रमुख खिलाड़ी:
उदयन माने (66) संयुक्त 15वें स्थान पर नौ-अंडर 129 के स्कोर पर हैं।
ओम प्रकाश चौहान (66) संयुक्त 32वें स्थान पर छह-अंडर 132 पर हैं।
फेयरवे गोल्फ एंड लेक रिज़ॉर्ट का कठिन लेआउट और हवा की चुनौती खिलाड़ियों के लिए एक बड़ी परीक्षा साबित हो रही है। टूर्नामेंट के अगले दौर में कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी।
गोवा में एक आईएएस अधिकारी की कार को चेकिंग के लिए रोकना पुलिसकर्मियों को इतना भारी पड़ गया कि उन्हें अपने ही विभाग के उच्च अधिकारी के गुस्से का शिकार होना पड़ा। उत्तरी गोवा में वीआईपी कल्चर और पुलिस प्रताड़ना...
भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रिजर्वेशन चार्ट तैयार करने के समय में एक अहम बदलाव किया है, जो वेटिंग टिकट पर यात्रा करने की उम्मीद लगाए यात्रियों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है।...
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को राज्यसभा में देश के करोड़ों वाहन चालकों को बड़ी राहत देने वाला ऐलान किया है। उन्होंने बताया कि साल 2026 के अंत तक पूरे देश में बहु-लेन निर्बाध परिवहन (MLFF)...
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के थ्यागराजनगर इलाके से इंसानियत को झकझोर देने वाला एक बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां एक सिरफिरे शख्स ने सड़क पर खेल रहे 5 साल के मासूम बच्चे को बेरहमी से ‘फुटबॉल की तरह’...
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन युद्ध को लेकर एक अहम टिप्पणी करते हुए कहा है कि रूस तुरंत संघर्ष रोकने के लिए तैयार है, बशर्ते उसे ठोस सुरक्षा गारंटी दी जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि रूस हमेशा से इस...
रायगढ़ जिले में जिंदल यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए अन्य छात्रों से पूछताछ कर रही है।...
यूपी। पीलीभीत हत्या मामला उस समय सुर्खियों में आ गया, जब एक रिटायर्ड CISF सब-इंस्पेक्टर के घर एक टीचर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना नारायणपुर गांव की बताई जा रही है। पुलिस ने शनिवार को जानकारी...
देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल और भारतीय राजनीति के अहम फैसलों को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है। वाजपेयी के मीडिया सलाहकार रहे अशोक टंडन ने अपनी नई किताब ‘अटल संस्मरण’ में दावा किया...
आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में घरेलू क्रिकेट के उभरते सितारे प्रशांत वीर और कार्तिक शर्मा ने इतिहास रच दिया। उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधि प्रशांत वीर के लिए चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच कड़ी बिडिंग चली। लंबे...
बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के स्वामित्व वाले बेंगलुरु स्थित मशहूर पब ‘बैस्टियन’ (Bastian) पर बुधवार को आयकर विभाग (Income Tax Department) ने बड़ी कार्रवाई की है। शहर के पॉश इलाके सेंट मार्क्स रोड पर स्थित इस हाई-प्रोफाइल पब पर सुबह-सुबह...