
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पिपलानी पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है, जिसमें चार प्रतिष्ठित इंजीनियर कॉलेज के छात्रों को गिरफ्तार किया गया है। इन छात्रों पर आरोप है कि वे महंगे शौक पूरे करने के लिए बाइक चोरी करते थे। पुलिस ने आरोपियों से 7 बाइक बरामद की हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग 13 लाख रुपए बताई जा रही है।
ये छात्र भोपाल में महंगी गाड़ियों को निशाना बनाकर चोरी करते थे। इनकी चोरी सिर्फ भोपाल तक सीमित नहीं थीं, बल्कि इन छात्रों ने विदिशा से भी 9 वाहनों की चोरी की थी। आरोपियों के वाहन चोरी करने का तरीका बेहद शातिर था, वे भोपाल से वाहन चुराकर बाहर के जिलों में बेच देते थे। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है और संभावना है कि पूछताछ में कई खुलासे हो सकते हैं।
इस गिरोह का पर्दाफाश होने से पुलिस ने राहत की सांस ली है, और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। यह मामला इस बात का प्रमाण है कि आजकल कुछ छात्र अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए गैरकानूनी रास्ते अपनाने से भी नहीं चूकते। पुलिस ने इस गिरोह की गिरफ्तारी के बाद यह संदेश दिया है कि किसी भी तरह की अपराध की वारदात को बख्शा नहीं जाएगा।