
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने विराट कोहली और फिल सॉल्ट की शानदार बल्लेबाजी के दम पर राजस्थान रॉयल्स को नौ विकेट से रौंद दिया। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट खोकर 173 रन बनाए। जवाब में आरसीबी ने 17.3 ओवर में एक विकेट पर 175 रन बनाकर आसानी से जीत हासिल की। सॉल्ट ने 33 गेंदों में पांच चौके और छह छक्कों के साथ 65 रन ठोके, जबकि कोहली ने 45 गेंदों में चार चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 62 रन बनाए। इम्पैक्ट प्लेयर देवदत्त पडिक्कल ने 28 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के के साथ नाबाद 40 रन जोड़े।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी को कोहली और सॉल्ट ने विस्फोटक शुरुआत दी। पावरप्ले में ही टीम ने बिना विकेट गंवाए 60 रन बना लिए। छह ओवर में स्कोर 65/0 था। दोनों ने पहले विकेट के लिए 92 रनों की साझेदारी की, जिसे कुमार कार्तिकेय ने सॉल्ट को आउट कर तोड़ा। इसके बाद कोहली ने पडिक्कल के साथ मिलकर पारी को संभाला और 83 रनों की नाबाद साझेदारी कर जीत सुनिश्चित की। कोहली ने अर्धशतक जड़कर टी20 में 100 पचासा पूरा करने वाले पहले भारतीय बने। पडिक्कल ने भी आरसीबी के लिए 1000 रन पूरे किए। राजस्थान के लिए कार्तिकेय ने एकमात्र विकेट लिया, बाकी गेंदबाज नाकाम रहे।