
एडिलेड-एडिलेड में बुधवार को भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ अहम जीत हासिल की। जीत के बाद बांग्लादेश की टीम क्रिकेटर विराट कोहली की फील्डिंग पर सवाल उठा रही है। बांग्लादेशी विकेटकीपर नूरुल हसन ने कहा- ‘मैच के दौरान कोहली ने फेक फील्डिंग की।’ उन्होंने अंपायर के पेनल्टी न लगाने पर भी सवाल उठाया है। आरोप इसलिए गंभीर हैं, क्योंकि अंपायर पेनाल्टी लगा देता तो बांग्लादेश के खाते में 5 रन जुड़ जाते। ऐसा होता तो जो मैच भारत 5 रन से जीती है, वो ड्रॉ हो जाता और मैच सुपर ओवर में जा सकता था।बांग्लादेश बैटिंग कर रही थी। तब तक बारिश के चलते मैच नहीं रुका था। 7वें ओवर की पहली बॉल को लिटन दास ने डीप बैकवर्ड स्क्वैयर लेग की दिशा में खेला। जिसे अर्शदीप ने विकेट कीपर एंड पर थ्रो किया। बीच में कोहली भी दिख रहे थे। उनके पास न बॉल थी और न ही थ्रो उनकी ओर फेंका गया था। लेकिन कोहली ने नॉन स्ट्राइकर एंड पर थ्रो मारने का दिखावा किया।भारत से मिली हार के बाद बांग्लादेश के नूरुल हसन ने कहा, ‘मैदानी अंपायरों ने कोहली की फेक फील्डिंग को नजरअंदाज कर दिया।’ नूरुल ने कहा- ‘यदि वह डिसीजन बांग्लादेश के पक्ष में होता, तो स्थिति कुछ और हो सकती थी। मैदान गीला था और इसका असर सभी ने देखा। मुझे लगा कि वह थ्रो नकली था। अगर उनके ऊपर जुर्माना लगाया जाता तो मैच हमारे पक्ष में होता, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।’
हर्षा भोगले- हार के बहाने मत तलाशिए
हम में से किसी ने (न अंपायर, न बैटर और न फील्डर) फेक फील्डिंग नहीं देखी। फेक फील्डिंग और गीले मैदान को हार का दोष मत दीजिए। यदि आपका एक बैटर पिच पर टिक जाता तो रिजल्ट कुछ और होता। उन्होंने तंज कसते हुए लिखा- ‘जब हम हार के बहाने ढूंढते हैं तो ग्रोथ नहीं कर पाते हैं।’ कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने भी सवाल उठाया कि क्या वाकई फेक फील्डिंग हुई है।