कोरोना के मरीज लगातार मिलने से संभागीय कोविड हॉस्पिटल शुक्रवार को फुल हो गया। ऐसे में 78 बेड के आइसोलेशन वार्ड में दो अतिरिक्त बेड लगाकर 80 मरीजों को रखा गया है। अब सिर्फ वेंटिलेटर युक्त 22 बेड खाली हैं। लेकिन इन्हें गंभीर मरीजों के लिए आरक्षित रखा गया है। संभागीय कोविड हॉस्पिटल शुरू होने के महज 21 दिन में ही कोरोना संक्रमित मरीजों से भर गया है। 100 बिस्तर के इस अस्पताल में 78 बेड का आइसोलेशन वार्ड है।
वर्तमान में मरीजों की संख्या 80 हो गई है। ऐसे में दो अतिरिक्त बेड लगाए गए हैं। अब कोरोना संक्रमित मिलने पर उन्हें भर्ती करना हॉस्पिटल प्रबंधन के काफी मुश्किल होगा। शुक्रवार को ही जिले में मिले 13 नए मरीजों में से छह को एम्स रायपुर रिफर किया गया था। हालांकि प्रबंधन को उम्मीद है कि जल्द ही कुछ मरीज स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज हो जाएंगे। ऐसे में बेड खाली हो जाएंगे, लेकिन मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए इससे बहुत राहत की उम्मीद नहीं है।
हटाने पड़ेंगे वेंटिलेटर
कोविड अस्पताल के पीआरओ डॉ. मनोज जायसवाल ने बताया कि वर्तमान में आइसोलेशन वार्ड के सभी बेड भर चुके हैं। ऐसे में अब मरीज आने पर वेटिंलेटर वार्ड में जगह बनाई जाएगी। वेंटिलटेर हटाने की तैयारी कर ली गई है। इस वार्ड के भी भरने पर मरीजों को एम्स रायपुर भेजना पड़ेगा।