
बड़े ही धूमधाम के साथ लोगों ने घरों में कान्हा का जन्म कर जन्माष्टमी मनाई। पूजा अर्चना के साथ भजन और कान्हा के झूले की सजावट में लोगों ने इस दिन को खुब आनंद के साथ बिताया। सोशल मीडिया में इसकी तस्वीरे भी साझा की। कान्हा की मूर्ति की सजावट के साथ-साथ जिन घरों में छोटे बच्चे हैं उन्हें भी कान्हा का रूप देने में महिलाएं पीछे नहीं रहीं। घरों घर कान्हा और राधा के पोशाक पहलने बच्चे इठलाते नजर आए। देखिए कुछ
तस्वीरें…






