
रायपुर । जगदलपुर मुख्य मार्ग नेशनल हाईवे पहाड़ की चट्टान गिरने से बंद हो गया। बता दें कि कांकेर एवं बालोद जिले के मध्य स्थित दो पहाडिय़ों के बीच से निकला राष्ट्रीय राजमार्ग भारी वर्षा के चलते चट्टानों के गिरने से बाधित हो गया है। इसके कारण फिलहाल रायपुर-जगदलपुर मार्ग पर आवाजाही बंद हो गई है। अच्छी बात ये है कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, परंतु आवागमन बाधित है। लगातार हो रही तेज बारिश के कारण चारामा घाट में भू-स्खलन हो गया। इसके चलते बड़ी-बड़ी चट्टानें गिरकर सड़क पर आ गईं। परिणामस्वरूप आवाजाही बंद गई। इसके चलते घाट के दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतारें लग गई हैं। नेशनल हाईवे होने के कारण पुराने मार्ग से आवागमन को प्रशासन ने चालू कराया है। चारामा थाना प्रभारी नितिन तिवारी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद रास्ते को बंद करा दिया गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी कर्मचारियों के साथ मिलकर पुन: रास्ता बहाल करने का प्रयास जारी है, इसके लिए बड़ी क्रेन मंगाई गई हैं तब तक सावधानीपूर्वक पुराने रास्ते से आवागमन चालू किया गया है।