
रायपुर, 19 जून 2025।छत्तीसगढ़ में “एक राष्ट्र, एक राशनकार्ड” योजना के तहत आधार प्रमाणीकरण आधारित खाद्यान्न वितरण को सुदृढ़ करने के लिए राज्य सरकार ने सभी राशनकार्ड धारकों के लिए 30 जून 2025 तक ई-केवायसी पूरा करना अनिवार्य कर दिया है।
राज्य में वर्तमान में 81.56 लाख राशनकार्ड हैं, जिनमें 2.73 करोड़ सदस्य पंजीकृत हैं। इनमें से 2.35 करोड़ सदस्यों का ई-केवायसी पूर्ण हो चुका है, जबकि करीब 38 लाख सदस्यों का ई-केवायसी अभी शेष है। 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को ई-केवायसी से छूट दी गई है।
खाद्य विभाग ने बताया कि राज्य की सभी उचित मूल्य दुकानों में ई-पॉस मशीनों से ई-केवायसी की सुविधा उपलब्ध है। हितग्राही “मेरा ई-केवायसी” मोबाइल एप डाउनलोड कर अपने घर से भी आधार ओटीपी व फेस ई-केवायसी कर सकते हैं।
अधिकारियों ने राशनकार्डधारकों से अपील की है कि अंतिम तिथि से पहले ई-केवायसी पूरा करें ताकि राशन वितरण में किसी प्रकार की रुकावट न हो।