
देशभर में नवरात्र की धूम है और देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा है। वहीं, छत्तीसगढ़ राज्य के डोंगरगढ़ में ऊपर पहाड़ी पर विराजमान माँ बमलेश्वरी दर्शन के लिए लाखों की संख्या में भक्तों की भीड़ पहुँचा ट्रस्ट मंडल के अनुसार तक का ऐतिहासिक रिकॉर्ड माना जा रहा है। देशभर के कोने-कोने से साथ डोंगरगढ के माता बम्लेश्वरी देवी की दर्शन के लिए देशभर के अन्य राज्यों से भी माता के भक्त माता के अलौकिक दर्शन पाने के लिए आते हैं।
पिछले चैत्र नवरात्रि में माता को स्वर्ण से निर्मित मुकुट माता को अर्पित किया गया था, जो माता की मूरत आकर्षक व भक्तों को मोहने वाली मूरत नजर आती है। इसके कारण भक्तों का भीड़ माता के क्षणभर की दर्शन के लिए आते हैं। शनिवार और रविवार की रात्रि लाखों की संख्या में भीड़ देखी गई। बताया जा रहा है कि इस मेले में जो भक्तों का भीड़ देखने मिला है। वह अब तक के सारे रिकॉर्ड को तोड़ते हुए एक नया रिकॉर्ड बनाया है। पूरे 9 दिन के नवरात्र में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या होती हैं उससे भी कहीं अधिक संख्या देखने को मिला है। इसका प्रमुख कारण यह भी है कि राज्य सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ में स्कूलों का दशहरा छुट्टी एक सप्ताह का दिया गया है।