
महाकुंभ 2025: मुख्यमंत्री, राज्यपाल और विधानसभा अध्यक्ष पहुंचे त्रिवेणी संगम
प्रयागराज में महाकुंभ 2025 के अवसर पर आस्था का माहौल देखने को मिला। मुख्यमंत्री, राज्यपाल और विधानसभा अध्यक्ष समेत कई गणमान्य अतिथि अरेल घाट पहुंचे। वहां से सभी मेहमान मोटर बोट के जरिए त्रिवेणी संगम पहुंचे।
त्रिवेणी संगम में सभी ने पवित्र स्नान किया और आस्था की डुबकी लगाई। महाकुंभ के इस विशेष अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी मौजूद रहे। प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर कड़े इंतजाम किए हैं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।