अंबिकापुर। सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र में पिछले दिनों राजमिस्त्री हत्याकांड का मुद्दा ठंडा होने का नाम नहीं ले रहा है। इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी अभिषेक पांडेय और उसका सहयोगी गौरी तिवारी अभी भी फरार चल रहा है। इनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठे युवक के परिजन और सर्व आदिवासी समाज से मुलाकात करने पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव पहुंच गए।
पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने बताया कि इस जघन्य हत्या के बाद अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे सर्वआदिवासी समाज एवं परिजनों से मैंने आज में सीतापुर में मुलाकात की। इसके साथ पुलिस और प्रशासन से जल्द से जल्द फरार आरोपियों को पकड़ने और शव के अंतिम क्रिया के लिए परिजनों से चर्चा करने की अपील की। उन्होंने कहा कि किसी भी शव का अंतिम क्रिया नहीं किया जाना एक गंभीर बात है, और पुलिस को तत्परता के साथ आरोपी को गिरफ्तार करना चाहिए।
फरार आरोपियों पर इनाम घोषित
बता दें कि, पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, लेकिन मुख्य आरोपी ठेकेदार अभिषेक पांडेय और उसके सहयोगी गौरी तिवारी अभी भी फरार हैं। इन दोनों को पकड़ने के लिए सरगुजा एसपी योगेश पटेल ने 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।