दिवाली में इस ट्रिक के बनाएं नाश्ता, खाते रह जायेंगे लोग

दिवाली पर हमारे घरों में खाने-पीने का अलग-अलग आइटम्स बनाने की परंपरा है। सलोनी और चकोली के बिना तो नाश्ता अधूरा है लेकिन कई बार इसे बनाने में कई गलती होती है जिससे यह नरम बन जाती है। हम आपको बताएंगे इसके बनाने का आसन तरीका।

सामग्री


2 कटोरी मैदा
2 बड़े चम्मच तेल मोयन के लिए
1 चम्मच चिली फ्लेक्स
स्वाद अनुसार नमक
आवश्यकतानुसार तेल तलने के लिए।


कुकिंग निर्देश

सबसे पहले एक परात में मैदा, नमक, तेल और चिली फ्लेक्स डालके आटा गूथ ले।
नमकीन सलोनी
फिर रोटी के जैसे हल्का मोटा बेल ले और लंबा लंबा काट ले। फिर धीमी आंच में फ्राई करले।


मीठा खुरमा

मैदा – 500 ग्राम ( 4 कप )
घी – 125 ग्राम ( 1/2 कप से थोड़ा सा अधिक )
चीनी – 500 ग्राम (2 कप)
दूध – एक टेबल स्पून
घी – मठरियां तलने के लिये।


विधि –
किसी बर्तन में मैदा छान कर निकाल लीजिये, घी पिघलाइये और मैदा में डाल कर, हाथों से अच्छी तरह मिलाइये। गुनगुने पानी की सहायता से सख्त आटा गूथ लीजिये। गुथे हुये आटे को आधा घंटे के लिये ढककर रख दीजिये।


गूथे आटे को मसल मसल कर मुलायम कीजिये, आटे से छोटी छोटी लोइयां बनाइये इस आटे से करीब 30-40 लोइयां बन जायेंगी। लोइयों को गीले कपड़े से ढककर रख दीजिये।
भारी तले की कढ़ाई में घी डाल कर गरम कीजिये।

एक लोई उठाइये, 2 -3 इंच के व्यास में बेल लीजिये (ये मठरियां थोड़ी मोटी ही बेली जाती हैं)। बेली हुई मठरी में चाकू की सहायता से 12-15 गोचे लगा दीजिये, मठरी को पलटिये और दूसरी तरफ भी इसी तरह गोचे लगा दीजिये। एक एक करके इसी तरह सारी मठरी बना कर तैयार करनी है।

कढ़ाई में घी गरम हो गया है। 4-5 बेली हुई मठरी कढाई में डालिये और मीडियम तथा धीमी आग पर मठरी ब्राउन होने तक तलिये, तली हुई मठरी प्लेट में निकाल कर रख लीजिये, सारी मठरी इसी तरह तल कर निकाल लीजिये। मठरियों को ठंडा होने दीजिये।

Read Also  सत्येंद्र जैन से जुड़े ठिकानों पर ईडी ने फिर मारे छापे



चाशनी बनाइये

किसी बर्तन में चीनी और 200 ग्राम पानी या एक छोटा गिलास पानी मिलाकर डालिये, चाशनी बनने के लिये आग पर रखिये। चाशनी में उबाल आने के बाद दूध डालिये और जैसे ही चाशनी में झाग किनारे होने लगे उन्हैं चमचे से उठाकर निकाल दीजिये, चाशनी एकदम साफ और अच्छी बनेगी। चाशनी को 6-7 मिनिट तक पकाइये और 2 तार की चाशनी तैयार कर लीजिये (चाशनी के टैस्ट के लिये आप एक बूद चाशनी किसी प्लेट में गिराइये, ठंडी होने पर अंगूठे और अंगुली के बीच चाशनी को चिपका कर देखिये तार निकलते हुये दिखाई देगे)। चाशनी तैयार है।


चाशनी के बर्तन में 3-4 मठरी डालिये और डुबा कर निकाल दीजिये, सारी मठरियां इसी तरह चाशनी में डुबा कर निकाल लीजिये। 5 मिनिट बाद फिर से ये मठरियां एक दूसरे के ऊपर से हटा कर सुखने दीजिये। मठरियां सूखने के बाद खाने के लिये तैयार हैं।


मीठी मठरियां तैयार हो गई है, आप ये मठरियां अभी खाइये और बची हुई मठरियां एअर टाइट कन्टेनर में रख लीजिये। जब भी आपका मन हो कन्टेनर से मठरियां निकालिये और खाइये। ये मठरियां आप 2 महिने तक भी खा सकते हैं।

चकली

चकली बनाने के लिए सामग्री
चावल – 1/2 किलोचना दाल – 250 ग्राममूंग दाल – 150 ग्रामउड़द दाल – 150 ग्रामजीरा पाउडर – 2 टेबल स्पूनधनिया पाउडर – 2 टेबल स्पूनबटर – 2 टेबल स्पूनलाल मिर्च पाउडर – 2 टेबल स्पूननमक – स्वादानुसारतेलचकली बनाने की मशीन

चकली बनाने की विधि
महाराष्ट्रीयन स्टाइल की चकली बनाने के लिए सबसे पहले मूंगदाल, चावल, उड़द दाल और चना दाल को अलग-अलग भिगोकर रख दें। इन्हें लगभग 6 घंटे के लिए भिगोएं। इसके बाद इन सभी को निकालकर सुखा लें। जब ये चारों सामग्री अच्छी तरह से सूख जाएं तो इन्हें कड़ाही में डालकर धीमी आंच पर सुनहरा होने तक सेकें। इसके बाद इन्हें ठंडा होने के लिए रख दें। जब सभी चीजें ठंडी हो जाएं तो इन्हें मिक्सर ग्राइंडर या सिल बट्टे की मदद से पीस लें। अब एक बड़े बर्तन में 2 कप आटा लें और उसमें बटर, जीरा पाउडर, धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और स्वादानुसार नमक डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर दें। अब इस आटे को दो हिस्सों में कर दें। पहले हिस्से को थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर सख्त आटा गूंथ लें। अब आटे की लोइयां बना लें और एक-एक लोई लेकर चकली की मशीन में डालकर अपने मनपसंद आकार की चकली तैयार कर प्लेट में या एक सूती कपड़े को बिछाकर उस पर रखते जाएं।


रेसिपी

जब एक आटे के हिस्से की लोइयां खत्म हो जाए तो दूसरे आटे को भी सख्त गूंथ लें और ऊपर बताई विधि के अनुसार उनकी भी चकली तैयार कर लें। (ध्यान रहे आटा दो हिस्सों में इसलिए गूंथना है क्योंकि सख्त होने की वजह से ज्यादा देर रखने पर चकली बनाने में परेशानी हो सकती है.) अब गैस पर कड़ाही रखें और उसमें तेल डालकर गर्म करें। जब तेल अच्छे से गर्म हो जाए तो कड़ाही की कैपेसिटी के हिसाब से चकलियां डालकर उन्हें फ्राई कर लें। इस तरह सभी चकलियों को फ्राई करें। अब इन चकलियों को ठंडा होने के लिए रख दें। अब दिवाली के लिए आपकी चकली की डिश तैयार हो चुकी है। लंबे वक्त तक इसे चलाने के लिए एयरटाइट डिब्बे में रखें।

Share The News




CLICK BELOW to get latest news on Whatsapp or Telegram.

 


IPS रतन लाल डांगी मामले में नया खुलासा, महिला के पति को मिली मनचाही पोस्टिंग

By User 6 / October 24, 2025 / 0 Comments
रायपुर। IPS रतन लाल डांगी यौन उत्पीड़न मामले में नया खुलासा हुआ है। आरोप लगाने वाली महिला का पति, जो सब-इंस्पेक्टर थे, 2012 में प्रमोशन पाकर एसआई बन गए थे। हैरानी की बात यह है कि एसआई होने के बावजूद...

बेमेतरा सड़क हादसे में आबकारी आरक्षक की मौत, ड्राइवर गंभीर रूप से घायल

By Reporter 1 / October 23, 2025 / 0 Comments
बेमेतरा जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 30A पर ग्राम जेवरा के पास बुधवार को हुए भीषण सड़क हादसे में एक आबकारी आरक्षक की मौके पर मौत हो गई, जबकि वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस समय हुआ...

भारत में कफ सिरप पीकर क्यों मर रहे बच्चे? WHO की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा

By Reporter 1 / October 24, 2025 / 0 Comments
भारत में कफ सिरप पीने के कारण 5 साल से कम उम्र के 17 बच्चों की मौत के मामले पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने विस्तृत जानकारी जारी की है। WHO ने मौतों का कारण सिरप में खतरनाक रूप से...

त्योहारों के नाम पर लूट! छठ पर घर जाना हुआ दूभर

By Reporter 1 / October 22, 2025 / 0 Comments
छठ महापर्व से पहले मुंबई में रहने वाले पूर्वांचल और बिहार के लोगों को घर जाने के लिए भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। त्योहारों के चलते मुंबई से उत्तर प्रदेश और बिहार जाने वाले हवाई टिकटों के...

आंख फोड़ू कार्बाइड गन’ से 144 से ज्यादा घायल, 10 बच्चों की गई आंखें

By Reporter 1 / October 25, 2025 / 0 Comments
दीपावली के दौरान खुशी मातम में बदलती जा रही है। राजधानी भोपाल में ‘आंख फोड़ू कार्बाइड गन’ के इस्तेमाल से हादसे लगातार बढ़ रहे हैं। अब तक 144 से अधिक लोग घायल हो चुके हैं, जिनमें कई बच्चों की आंखों...

मौसम का बदला मिजाज : रायपुर समेत कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना, बढ़ेगी ठंड

By User 6 / October 20, 2025 / 0 Comments
रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून का सीजन अब समाप्ति की ओर है, लेकिन मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। राज्य के कई हिस्सों में सुबह-शाम कोहरा छा रहा है और गुलाबी ठंड का एहसास होने लगा है। मौसम...

ब्रेकिंग न्यूज: छत्तीसगढ़ में होगी बड़ी भर्ती, मुख्यमंत्री ने पाँच हजार शिक्षकों की भर्ती को दी मंजूरी

By Reporter 5 / October 24, 2025 / 0 Comments
रायपुर, 24 अक्टूबर 2025। छत्तीसगढ़ में शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया गया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में राज्य शासन के वित्त विभाग ने 5000 शिक्षकों के पदों पर भर्ती...

दिवाली 2025: दक्षिणावर्ती शंख की पूजा से मिलता है अपार धन, जानें लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त और विधि

By User 6 / October 20, 2025 / 0 Comments
दिवाली की शुभकामनाएं! दीपावली का पर्व न केवल दीपों की जगमगाहट और आतिशबाजियों की चमक का उत्सव है, बल्कि यह धन, समृद्धि और सुख-शांति की कामना का प्रतीक भी है। इस दिन माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की...

Weather Update: बंगाल की खाड़ी से आई नमी ने बिगाड़ा मौसम, 27 अक्टूबर से तेज बारिश के आसार

By User 6 / October 25, 2025 / 0 Comments
रायपुर। अक्टूबर का आखिरी सप्ताह शुरू होते ही छत्तीसगढ़ का मौसम एक बार फिर करवट ले चुका है। बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के असर से राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बन...

डिजिटल सेवाओं के प्रसार में मील का पत्थर बनेगा नया सीएससी केंद्र

By User 6 / October 25, 2025 / 0 Comments
रायपुर, 24 अक्टूबर 2025। छत्तीसगढ़ में डिजिटल सेवाओं के विस्तार और नागरिकों तक सरकारी योजनाओं की सहज पहुँच सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। नवा रायपुर अटल नगर के सेक्टर-24 में सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया...