
भिलाई: नेवई थाना अंतर्गत 19 अक्टूबर की रात्रि नेवई भाठा क्षेत्र में नेवई पुलिस की टीम जुआ पकड़ने गया था। इस दौरान आरक्षक भूमिन्द्र वर्मा के मोटर साइकिल में आग लगा दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने नेवई भाठा निवासी दुलेश्वर ठाकुर उर्फ गोल्टू(35) को गिरफ्तार किया है। नेवई पुलिस को 19 अक्टूबर की रात्रि लगभग 12 बजे सूचना मिली कि नेवई भाठा नर्सरी के अंदर जुआ खेला जा रहा है। नेवई थाना के कर्मचारी अपनी-अपनी मोटर साइकिल में नेवई भाठा पहुंचे और रोड किनारे अपनी मोटर साइकिल खड़ी कर नर्सरी के अंदर जुआरियों को पकड़ने गए। उक्त कार्यवाही के उपरांत कर्मचारी अपनी मोटर साइकिल के पास आ रहे थे तो उसमें से एक पल्सर मोटर साइकिल में आग लगी हुई थी। आसपास के लोगों के सहयोग से पानी डालकर मोटर साइकिल की आग को बुझाया गया । मोटर साइकिल आरक्षक भूमिन्द्र वर्मा की होनी बताई गई।गया। विवेचना के दौरान पुलिस को आरक्षक की मोटर साइकिल में आग लगाने वाले आरोपित के संबंध में मुखबीर के माध्यम से जानकारी मिली।पुलिस ने नेवई भाठा,उड़िया पारा निवासी दुलेश्वर ठाकुर उर्फ गोल्टू को पकड़कर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपित ने मोटर साइकिल में आग लगाना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपित दुलेश्वर ठाकुर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।










