रायपुर, 7 जुलाई 2025/मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों द्वारा 8 लाख के इनामी माओवादी डिप्टी कमांडर सोढ़ी कन्ना के न्यूट्रलाइज किए जाने पर सुरक्षाबलों को बधाई दी है। यह माओवादी पीएलजीए बटालियन का सक्रिय सदस्य था।
मुख्यमंत्री ने इस सफल कार्रवाई को सुरक्षाबलों की अदम्य साहस, सटीक रणनीति और जनता की सहभागिता का नतीजा बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में देश को नक्सलमुक्त करने का मिशन अपने निर्णायक चरण में है, और छत्तीसगढ़ सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ इस अभियान में जुटी हुई है।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि यह कार्रवाई सुरक्षाबलों के पराक्रम और सुनियोजित अभियानों का प्रमाण है। लगातार की जा रही निर्णायक कार्रवाइयों ने नक्सलवाद की कमर तोड़ दी है और यह विचारधारा अब अंतिम सांसें गिन रही है।
सरकार का लक्ष्य है कि राज्य के प्रत्येक हिस्से में लोकतंत्र, विश्वास और विकास की जीत सुनिश्चित की जाए। आने वाले समय में छत्तीसगढ़ को नक्सलमुक्त और प्रगतिशील राज्य बनाने की दिशा में यह एक और महत्वपूर्ण कदम है।









