इस बार वर्ल्ड चैंपियनशिप में मैरी काम का पंच देखने को नहीं मिलेगा, क्योंकि 6 बार वर्ल्ड चैंपियन बनने वाली दुनिया की पहली महिला मुक्केबाज ने अपना नाम वापस ले लिया है। इसकी पुष्टि स्वयं भारतीय सुपरस्टार मैरीकॉम ने की है। उनके हिस्सा न लेने की वजह उनकी दर्दनाक चोट है। मैरीकॉम ने कहा कि वो जल्द से जल्द फिट होने की कोशिश कर रही हैं।
2002, 2005, 2006, 2008, 2010 और 2018 में वर्ल्ड चैंपियन बनने वाली मैरीकॉम ने कहा कि वर्ल्ड चैंपियनशिप 2023 में हिस्सा नहीं लेंगी । उन्होंने अपना नाम भी वापस ले लिया है। मुझे उम्मीद है कि इस चैंपियनशिप में हमें और भी चैंपियंस मिलेंगे। इसके साथ ही उन्होंने टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले सभी मुक्केबाजों को बधाई दी है।
बता दें कि मैरीकॉम 6 बार वर्ल्ड चैंपियन बनने वाले दुनिया की इकलौती महिला मुक्केबाज हैं। शुरुआती 7 वर्ल्ड चैंपियनशिप में मेडल जीतने वाले वो एकमात्र महिला मुक्केबाज हैं। यही नहीं मैरीकॉम 8 वर्ल्ड चैंपियनशिप मेडल जीतने वाली महिला और पुरुष दोनों में ही इकलौती मुक्केबाज हैं।









