
मुंबई।राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में मुंबई पुलिस ने जांच तेज कर दी है। इसी सिलसिले में मुंबई क्राइम ब्रांच की टीमें महाराष्ट्र के बाहर हरियाणा और राजस्थान में जांच कर रही हैं। पुलिस ने कहा है कि फिलहाल पांच टीमें महाराष्ट्र के बाहर हैं। जानकारी के मुताबिक, बाबा सिद्दीकी की हत्या के लिए हथियार राजस्थान से आए थे। इसलिए कुछ टीमों को वहां भेजा गया है। वहीं, हरियाणा में कुछ टीमों को बाबा सिद्दीकी की हत्या के मास्टरमाइंड की खोज में लगाया गया है।इस बीच मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने पुणे मे रुपेश मोहो के घर से एक और पिस्तौल बरामद की है। यह हत्या के मामले में बरामद हुआ पांचवां हथियार है। क्राइम ब्रांच मामले में एक और हथियार और तीन कारतूस खोज रही है