जयपुर- श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की जयपुर में उनके घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई। मंगलवार दिनदहाड़े 3 बदमाशों ने गोगामेड़ी पर गोलियां चलाईं, फिर भाग निकले। गोगामेड़ी को मेट्रो मास हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अस्पताल के बाहर राजपूत करणी सेना से जुड़े लोग एकत्रित हो गए और विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है.घटना के तीन सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं, जिनमें दो हमलावर हॉल में बैठे हुए सुखदेव सिंह पर गोलियां बरसाते हुए नज़र आ रहे हैं.सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है.घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रदेशभर में पुलिस को अलर्ट कर रखा गया है. डीजीपी उमेश मिश्रा ने सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं.पुलिस के अनुसार, जयपुर के श्याम नगर जनपथ स्थित सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का घर है। मंगलवार दोपहर करीब 1:03 बजे उनके घर 3 बदमाश पहुंचे। इसके बाद उन्होंने बताया कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी से मिलना है। फिर वो अंदर आए और सोफा पर बैठ गए। पहले तो वे सोफा पर बैठकर गोगामेड़ी से बात करने लगे। फिर करीब 10 मिनट बाद ही दोनों बदमाश उठे और फायरिंग कर दी। बदमाशों ने एक बजकर 21 मिनट फायरिंग करना शुरू कर दिया। करीब 20 सेकंड में पूरी घटना को अंजाम दिया। फायरिंग के दौरान गोगामेड़ी के गार्ड ने बचाने की कोशिश की। बदमाशों ने उस पर भी फायरिंग की। बदमाशों की ओर से कुल 17 राउंड फायरिंग हुई जिसमें 4 गोलियां सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को लगी। घायलावस्था में मानसरोवर स्थित मेट्रो मास अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हमले के दौरान सुरक्षा गार्ड की भी गोली लगने से मौत हो गई। हमलावरों के साथ आए नवीन सिंह शेखावत को भी गोली मार मौत के घाट उतार दिया।