
रायपुर, 26 जुलाई 2024 – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जशपुर जिले के मयाली बगीचा को देश के प्रमुख पर्यटन स्थलों में शामिल किए जाने पर केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का आभार व्यक्त किया। स्वदेश दर्शन योजना के तहत जगदलपुर और बिलासपुर को भी जोड़ा गया है।

मयाली बगीचा देश के उन 42 स्थलों में से एक है जिन्हें स्वदेश दर्शन 2.0 प्रोजेक्ट के अंतर्गत विकसित किया जाएगा। इसके अलावा, देशभर के 57 शहरों में पर्यटन केंद्रों के विकास के लिए बिलासपुर और जगदलपुर को चुना गया है, जिसमें 29 प्रोजेक्ट मंजूर किए गए हैं। सूरजपुर जिले के कुदरगढ़ मंदिर को भी प्रसाद योजना में शामिल किया गया है।
केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राज्य सभा में बताया कि इन योजनाओं पर अमल शुरू हो चुका है और विकास की प्रक्रिया तेज हो रही है। मयाली बगीचा, जशपुर का प्रमुख पर्यटन स्थल है, जिसे इस योजना के तहत और विकसित किया जाएगा। प्रसाद योजना के तहत कुदरगढ़ मंदिर समेत देशभर के 29 स्थानों को शामिल किया गया है।