
बतौली। बतौली के दूरस्थ क्षेत्र घोघरा के एक युवती का विवाह मैनपाट इलाके के जजगा गांव के एक युवक से छह मई को होने वाला था। विवाह के लिए आमंत्रण पत्र भी बांटे जा चुके थे। इस बीच जिस युवक से शादी होने वाली थी उसे धोखे से गांव बुलाकर उसकी हत्या युवती ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर कर दी और शव को सुनसान इलाके में दफन कर दिया। गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने मृतक का मोबाइल लोकेशन व युवती और उसके प्रेमी से पूछताछ के बाद मामले का राजफाश किया। दोनों आरोपितों की मौजूदगी में पुलिस ने गुरूवार को शव को कब्र से बाहर निकलवाया और उसकी स्वजन से शिनाख्त कराई। घटना के बाद मृतक के स्वजन आक्रोशित हो उठे। पुलिस की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ। बताया गया युवती परिवार द्वारा तय युवक से विवाह करने तैयार नहीं थी।