मिल्खा को उड़न सिख का खिताब दिया था पाकिस्तान के राष्ट्रपति जनरल अयूब खान ने

भारत के महान धावक मिल्खा सिंह को उड़न सिख का खिताब हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान के तत्‍कालीन राष्ट्रपति जनरल अयूब खान ने दिया था। हिंदुस्तान के लिए जैसे मिल्खा थे वैसे ही पाकिस्तान के लिए चैंपियन अब्दुल खलिक। साठ के दशक में जनवरी के सर्द महीने में पकिस्तान के उर्दू अख़बारों में हेडलाइन छपी…’खलिक बनाम मिल्खा-पाकिस्तान बनाम इंडिया।’

मिल्खा के लिए उस मुल्क में लौटना किसी ट्रौमा से कम नहीं था जिसमें अपने मां-बाप, भाई बहनों के गले कटते हुए अपनी आंख के सामने देखा थ। मिल्खा का जन्म अविभाजित भारत में हुआ था,  जिसे आज पाकिस्तान कहते हैं। जब साल 1947 में हिंदुस्तान की सरजमीं पर दो लाइनें खींच दी गईं,  पाकिस्‍तान में सिख और हिन्दुओं के कत्लेआम किये गए। मिल्खा का परिवार भी हिंदुस्तान आने के क्रम में था कि मिल्खा के मां-पिता और आठ भाई-बहनों को मौत के घाट उतार दिया। बचे मिल्खा,  भागते-गिरते-गिराते बचते हुए अकेले भारत आ पहुंचे। वे दिल्ली के शरणार्थी कैंपों में रहे। कोई काम नहीं मिलता था उन दिनों मन हुआ कि डकैत बन जाऊं, पर बड़े भाई की सोहबत ने ऐसा नहीं होने दिय। दूसरा ऑप्शन सेना में सिपाही बन जाना था। 1951 में मिल्खा सिपाही हो गए।

शुरुआत में पाकिस्तान जाने के सवाल पर मिल्खा झिझकने लगे। तभी हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु से उनकी बात हुई,  नेहरु ने मिल्खा से कहा- तुम्हारे पास इस मुल्क का प्यार और स्नेह है,  हम सब तुम्हारे साथ हैं,  इसलिए अतीत को भुला दो,  उन्होंने दोस्ती की भावना से तुम्हें अपने यहां दौड़ के लिए निमंत्रण भेजा है। मैं चाहता हूं तुम जाओ और हमारे देश का प्रतिनिधित्व करो।’ नेहरु से तसल्ली मिलने के बाद मिल्खा पाकिस्तान जाने के लिए तैयार हो गए।

Read Also  उत्तर अबूझमाड़ मुठभेड़ में 5 नक्सलवादी ढेर, मुख्यमंत्री ने जवानों को दी बधाई

बाघा सीमा पार करते ही मिल्खा की जीप पर पाकिस्तानियों ने फूल बरसाए,  फूल बरसाने वाले और इस स्वागत से खुश होने वाले दोनों ही लोगों ने विभाजन में जरूर अपने खोए रहे होंगे। फिर भी आज दोनों अपना अतीत भुलाकर भविष्य के साथ न्याय बरतना चाहते थे। सड़क के दोनों पार खड़े लोग हिन्दुस्तानी खिलाड़ी को चीयर कर रहे थे,  खुश हो रहे थे। वो दो मुल्क मिल रहे थे जिन्होंने दस साल पहले ही अपनी-अपनी तलवारों को एक दूसरे के गले से नीचे उतारा होगा। मगर इस दिन का आना इस बात की गुंजाइश का भी गवाह था कि लाख नफरतों में मोहब्बत के फूल उगाए जा सकते हैं। इधर के बाग़ में नेहरु जैसा जहीन माली था उधर भी किसी का दिल हिंदुस्तान के लिए पिघला होगा ।

मिल्खा के पहुंचते ही उर्दू अख़बारों में एकबार फिर हेडलाइन बनीं… खलिक बनाम मिल्खा, पाकिस्तान बनाम हिंदुस्तान….’ रेस वाले दिन लाहौर स्टेडियम में 60 हजार लोग इकट्ठे हो गए, जिनमें बीस हजार महिलाऐं थीं। रेस शुरू होने से पहले मौलवी आए,  प्रार्थना की गई,  मोहम्मद याद किये गए, खलिक के लिए दिल भर दुआएं माँगी गईं,  मिल्खा के लिए दुआएं मांगने वाला कोई पुरोहित वहां न था,  खलिक के लिए दुआएं मांगने के बाद जैसे ही मौलवी लौटने को हुए तो मिल्खा बोल पड़े…..’मैं भी खुदा का बन्दा हूं। ‘इसे सुनने के बाद दो मुल्कों की दीवारें ढह गईं,  दो धर्मों के दरवाजे एक आंगन में आकर मिल गए। मौलवी रुक गए  और मिल्खा के लिए भी दुआएं कर दीं या अल्लाह इसे भी जीत बक्शें।

Read Also  28 फरवरी को इन इलाकों में नही मिलेगा पानी

कुछ देर बाद रेस शुरू हो गई। खलिक सौ मीटर की रेस मारने वाले महान लड़ाका थे और मिल्खा थोड़ी दूर तक जाने वाले जांबाज घोड़ा थे। मुकाबला दो देशों के साथ दो वीरों का भी था। दोनों में से कोई उन्नीस बीस नहीं। दोनों बराबर, दोनों किसी युद्ध में खड़े आखिरी सेनापति। शुरुआत में ही खलिक मिल्खा से दो कदम आगे निकल गए,  खलिक आगे-आगे,  मिल्खा पीछे-पीछे,  लेकिन 150 यार्ड होते-होते मिल्खा बराबरी पर आ गए,  अगले ही पल खलिक पीछे छूट गए। मिल्खा ने मात्र 20.7 सेकंड में वो दौड़ मार दी। पूरे विश्व में नया रिकॉर्ड बना। मौलवियों की दुआएं शायद मिल्खा को लग गईं। खलिक हार गए, मिल्खा विजयी हुए।

चारों ओर साठ हजार पाकिस्तानी मायूस। पाकिस्तान के राष्ट्रपति जनरल अयूब मिल्खा के पास पहुंचे और जीत की माला पहना दी। अयूब मिल्खा से बोले- ‘मिल्खा तुम दौड़े नहीं यार,  तुम तो उड़े। पूरी दुनिया के अख़बारों में अगले दिन ये खबर छप गई। अयूब के शब्दों ने मिल्खा का नया नामकरण कर दिया,  हर जगह एक ही लाइन छपी। यहीं से मिल्खा का नाम पड़ा ‘फ्लाइंग सिख’…जिस पाकिस्तान ने मिल्खा से उसके मां-बाप को छीना,  उसी पकिस्तान ने उन्हें जी भर मोहब्बत दी। पाकिस्तान से लौटने के बाद मिल्खा के आगे दो शब्द और जुड़ गए ‘उड़न सिख मिल्खा। ‘

Share The News




CLICK BELOW to get latest news on Whatsapp or Telegram.

 


नान घोटाले में रिटायर्ड IAS आलोक शुक्ला और अनिल टुटेजा को जमानत

By Reporter 1 / October 17, 2025 / 0 Comments
छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित नान घोटाले मामले में रिटायर्ड IAS आलोक शुक्ला और IAS अनिल टुटेजा को रायपुर की विशेष अदालत ने जमानत दे दी है। हालांकि, जमानत मिलने के बावजूद अनिल टुटेजा अभी जेल में रहेंगे, क्योंकि शराब घोटाले मामले...

मौसम का बदला मिजाज : रायपुर समेत कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना, बढ़ेगी ठंड

By User 6 / October 20, 2025 / 0 Comments
रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून का सीजन अब समाप्ति की ओर है, लेकिन मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। राज्य के कई हिस्सों में सुबह-शाम कोहरा छा रहा है और गुलाबी ठंड का एहसास होने लगा है। मौसम...

दिवाली 2025: दक्षिणावर्ती शंख की पूजा से मिलता है अपार धन, जानें लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त और विधि

By User 6 / October 20, 2025 / 0 Comments
दिवाली की शुभकामनाएं! दीपावली का पर्व न केवल दीपों की जगमगाहट और आतिशबाजियों की चमक का उत्सव है, बल्कि यह धन, समृद्धि और सुख-शांति की कामना का प्रतीक भी है। इस दिन माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की...

स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस एमके1ए ने भरी पहली उड़ान

By Rakesh Soni / October 17, 2025 / 0 Comments
भारत के स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस एमके1ए ने आज अपनी पहली उड़ान भरी। हिंदुस्तान एयरोनोटिक्स लिमिटेड के नासिक स्थित एयरक्राफ्ट मैन्युफैक्चरिंग डिविजन में यह उड़ान हुई। भारत में लड़ाकू विमान निर्माण की दिशा में यह अहम पल है। इस ऐतिहासिक...

बाकरवाड़ी बनाने के 5 सीक्रेट टिप्स…जिससे बनेगी क्रिस्पी और टेस्टी, दिवाली पर मेहमानों को खिलाएं और पाएं तारीफ

By User 6 / October 17, 2025 / 0 Comments
दिवाली का त्योहार स्वादिष्ट पकवानों और खुशियों का प्रतीक है। इस मौके पर गुजिया, नमकीन और मठरी तो सभी बनाते हैं, लेकिन इस बार कुछ नया ट्राय करें। महाराष्ट्र की फेमस भाकरवाड़ी बनाकर मेहमानों को चौंकाएं। यह क्रिस्पी और मसालेदार...

‘नागिन 7’ का नया प्रोमो हुआ रिलीज

By Reporter 1 / October 19, 2025 / 0 Comments
टेलीविजन का चर्चित सुपरनैचुरल शो ‘नागिन’ इस दिवाली एक नए रूप में दर्शकों के सामने आ रहा है। एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस की यह हिट सीरीज अब अपने सातवें सीजन के साथ धमाका करने को तैयार है। मेकर्स ने...

मालिक का बेटे की तरह घोड़े से अनोखा प्रेम

By Reporter 1 / October 16, 2025 / 0 Comments
इंसानों और जानवरों के बीच प्रेम की कई कहानियां आपने सुनी होंगी, लेकिन लुधियाना से एक ऐसी कहानी सामने आई है जो इस रिश्ते को एक नई गहराई देती है। यहां खासी कलां के रहने वाले चरणजीत सिंह मिंटा अपने...

नियद नेल्ला नार योजना बनी आत्मसमर्पण की प्रेरणा, बस्तर में शांति का संदेश

By User 6 / October 16, 2025 / 0 Comments
रायपुर, 15 अक्टूबर 2025। छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ चल रहे अभियान को बड़ी सफलता मिली है। सुकमा जिले में आज 50 लाख रुपए के इनामी सहित कुल 27 सक्रिय माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है। यह आत्मसमर्पण न केवल नक्सली...

Diwali Rangoli Design 2025: इस दिवाली ट्राय करें आसान और ट्रेंडिंग रंगोली डिजाइन, मिनटों में सजाएं घर का आंगन

By User 6 / October 16, 2025 / 0 Comments
Diwali Rangoli Design 2025: दीपों का पर्व दीपावली इस साल 20 अक्टूबर 2025 को धूमधाम से मनाया जाएगा। इस पावन अवसर पर घरों की सफाई, सजावट और मिठाइयों के साथ रंगोली बनाने की परंपरा बेहद खास मानी जाती है। माना...

छत्तीसगढ़ फिल्म विकास निगम की नई अध्यक्ष बनीं मोना सेन

By Reporter 1 / October 18, 2025 / 0 Comments
छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध फिल्म और संगीत कलाकार मोना सेन को छत्तीसगढ़ फिल्म विकास निगम की अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इस संबंध में संस्कृति विभाग, महानदी भवन की ओर से आज आधिकारिक आदेश जारी किया गया। मोना सेन ने लंबे...