
कोरबा।नगरीय निकाय चुनाव के दौरान प्रदेश के पूर्व राजस्व मंत्री और कोरबा के पूर्व विधायक जयसिंह अग्रवाल इन दिनों भाजपा के निशाने पर है। कोरबा के वर्तमान विधायक और उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने इसका जवाब देते हुए कहा कि उनकी संपत्ति सवालिया निशान लगाते हुए जांच कराने की बात कही है। मंत्री लखनलाल देवांगन का कहना है,कि पूर्व विधायक के पास दस हजार एकड़ से अधिक जमीन है। कोरबा शहर में 500 करोड़ रुपयों की लागत से उनके द्वारा स्वर्ण सिटी बनवाई जा रही है। इतना पैसा आखिर उनके पास कहां से आया। पूर्व मंत्री की संपत्ति की जरुर कराई जाएगी,जिसके बाद सारी हकीकत सामने आ जाएगी। इस तरह नगरी निकाय चुनाव में भाजपा और कांग्रेस का बयान बाजी जारी है।