
कोरबा। कोरबा के उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत तिलकेजा में गुरुवार शुक्रवार की देर रात अज्ञात लोगों ने एक गाड़ी और दो बाइकों में पेट्रोल डालकर आग लगा दी, जिससे लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तब तक वाहन जलकर खाक हो गए थे। घटना रात करीब 2 बजे की है। वाहन मालिक नरेंद्र उरांव का कहना है कि यह घटना गांव में दहशत फैलाने की सोची-समझी साजिश हो सकती है। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और लोग गांव की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंतित दिखाई दे रहे हैं।नरेंद्र उरांव ने बताया कि गुरुवार की रात सभी कमरे में सो रहे थे। रात लगभग पड़ोस में रहने वाले लोगों ने फोन कर बताया कि आपके घर के पीछे बाड़ी में गाड़ी और बाइक में आग लग गई है। जहां मौके पर तत्काल जाकर देखा तो गाड़ी और बाइक धू-धूकर जल रही थी। देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई और किसी तरह काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक कार और बाइक जलकर खाक हो चुके थे। घटनास्थल के पास से एक चप्पल की जोड़ी और माचिस मिला है इससे अंदेशा लगाया जा रहा है कि किसी व्यक्ति के द्वारा बाइक और कार पर पेट्रोल डालकर आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया होगा। कहीं ना कहीं गांव में दशक फैलाने के उद्देश्य से इस घटना को अंजाम दिया होगा।