
देश की राजधानी दिल्ली के गुरु तेगबहादुर अस्पताल (GTB) में तीन बदमाशों ने एक मरीज को गोलियों से भून दिया। दोपहर बाद करीब चार बजे बदमाश अस्पताल के वार्ड नंबर-24 में दाखिल हुए और मरीज पर हमला किया, जिससे मरीज की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार जीटीबी अस्पताल में दिनदहाड़े तीन बदमाश आए और उन्होंने मरीज को ताबड़तोड़ गोलियों से भून दिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। मृतक का नाम रियाजुद्दीन है। पुलिस ने बताया कि वह पेट में संक्रमण के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हुआ था। पुलिस ने मामला दर्ज किया है और जांच की जा रही है। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। फिलहाल, हत्या की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है।