
भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव MMS मामले में कोतवाली थाना पहुंचकर अपना बयान दर्ज करवाया है। दरअसल, 2023 के विधानसभा चुनाव के दौरान एक MMS खूब वायरल हुआ था, जिसमें हुबहू उनके जैसा दिखाई देने वाला शख्स एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्तिथि में पाया गया था। वीडियो वायरल होने के बाद विधायक ने विपक्ष द्वारा उन्हें बदनाम किए जाने की साजिश बताई थी, चूंकि उस समय कांग्रेस की सरकार थी।
सत्ता परिवर्तन के बाद प्रदेश के गृहमंत्री ने विजय शर्मा ने इस मामले में जांच करवाने की बात कही। इसके कारण देवेंद्र यादव को कोतवाली थाना बुलाया गया था। भिलाई नगर CSP के अलावा कोतवाली थाने के टीआई द्वारा उनका बयान लिया गया। करीब दो घंटे की पूछताछ हुई। बयान देने से पूर्व विधायक देवेंद्र यादव ने कहा कि पूर्व की डॉक्टर रमन सिंह की सरकार के समय भी राजेश मूणत का भी एक MMS खूब वायरल हुआ था। उस मामले में जिस तरह से CBI जांच कराई गई थी, उसी तरह से इस मामले में भी जांच होनी चाहिए।










