बिलासपुर जिले के मानिकपुर, धुमा, सिलपहरी पहुँच मार्ग काफी जर्जर है। इससे लोगों के आवागमन काफी दिक्कत होती है। यह रोड साल 2004 में बनाया गया था। इसके बाद से रोड जर्जर हो गया है। इस सड़क की लंबाई तकरीबन 5 किलोमीटर है और प्रतिदिन करीब 10 गांवों के लोग आवगमन करते है।
सड़क खराब होने की वजह से लोग परेशान हो गए हैं। आये दिन यहां दुर्घटना होती रहती है। इसको लेकर ग्रामीणों ने कई बार सड़क जाम कर प्रदर्शन किया था। लेकिन, ग्रामीणों को आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिला। रोड निर्माण के लिए फिर डॉ. बांधी ने प्रदर्शन कर कॉलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और जल्द ही रोड निर्माण की मांग की है।










