
कठिनाई शब्द ही बड़ा कठिन और कड़वापन महसूस कराने वाला होता है। यकीनन इसका अनुभव अच्छा नही होता। हम परीक्षा की उस घड़ी को जल्दी से पार करना चाहते हैं।
लेकिन इस कठिन परिस्थिति में हमें बहुत कुछ ऐसे अनुभव होते हैं, जो जीवनभर के लिए ढेरों सीख दे जाते हैं। वो कठिन घड़ी भी निकल जाती है और दिन भी बीत जाते हैं साथ रह जाती है उस समय से मिली हुई सीख। उस कठिन दौर में कमाई गई ये सीख हमें आने वाले समय के लिए हिम्मत, ताकत और वो अनुभव देती है जो हमें जीवन में आगे बढ़ने के लिए आवश्यक है।