
मुंबई।मुंबई के बीएमडब्ल्यू हिट एंड रन मामले में हर दिन नए पहलू सामने आ रहे हैं। जहां मिहिर शाह ने हाल ही में अपना अपराध कबूल कर लिया है। वहीं अब एक और खुलासा हुआ है। जांच के दौरान पता चला कि शाह ने घटना से पहले शराब पी थी। इतना ही नहीं हैरानी की बात यह है कि उसने हादसे वाली रात को दो अलग-अलग जगहों पर शराब पी थी।मुंबई पुलिस ने वर्ली हिट एंड रन मामले में एक और खुलासा किया है। उसका कहना है कि गिरगांव चौपाटी के पास कार चलाने के लिए मिहिर ने ड्राइवर राजरिशी बिदावत से जबरदस्ती कार की चाबी ली थी।इससे पहले, मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने बुधवार को बड़ा कदम उठाया था। एक दिन पहले जहां आबकारी विभाग ने जुहू स्थित वाइस ग्लोबल तापस बार को सील कर दिया था। वहीं कल इस बार के 3,500 वर्ग फुट के अवैध हिस्से को तोड़ दिया गया। बता दें, आरोपी मिहिर शाह दुर्घटना से पहले इसी बार में गया था।राज्य आबकारी प्रशासन ने 25 साल से कम उम्र के मिहिर को शराब परोसने वाले जुहू बार का लाइसेंस निलंबित कर दिया है। आबकारी विभाग ने बार में अन्य कथित अनियमितताओं का भी पता लगाया, जिसे डॉन जियोवानी रेस्तरां, जोबेल हॉस्पिटैलिटीज प्राइवेट लिमिटेड के रूप में सूचीबद्ध किया है।