
कोंडागांव नगर पालिका अधिकारी राजेंद्र पात्रे को छत्तीसगढ़ राज्य नगर पालिका सेवा भर्ती और सेवा शर्तें नियम 2017 के नियम 33 के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। जिला कलेक्टर द्वारा गठित जांच समिति के रिपोर्ट अनुसार, नगर पालिका अधिकारी कोंडागांव के द्वारा नोनी सुरक्षा योजना के लिए गरीबी रेखा प्रमाण पत्र दिए जाने के लिए नियम विरुद्ध 500-500 रुपए लिया गया है। इसके चलते नगर पालिका अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
निलंबित अवधि में संभागीय कार्यालय में कार्यरत रहेंगे। इसके अलावा भी लंबे समय से नगर पालिका अधिकारी विवादों में रहे, कुछ ही दिन पहले स्थानीय विधायक लता उसेंडी ने भी उनको कोंडागांव बस स्टैंड में सफाई के नाम पर व्यापारियों को बिना नोटिस दिए दुकानों पर तोड़फोड़ करने मामले में फटकार लगाई थी। वहीं, पदस्थापना के बाद से ही उनके कार्यशैली को लेकर नगरपालिका अध्यक्ष व पार्षदों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई थी। साथ ही पालिका के कर्मचारी भी उनसे नाराज चल रहे थे।