
नई दिल्ली-नेशनल एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी ने दो कंपनियों का अधिग्रहण कर लिया। यह 32,700 करोड़ रुपये के महत्वपूर्ण वित्तीय ऋण के समाधान के लिए मंच तैयार करता है। एनएआरसीएल ने शुक्रवार को घोषणा की कि उन्होंने दिवाला और दिवालियापन संहिता के तहत दो एसआरईआई कंपनियों का अधिग्रहण कर लिया है, जिसमें एसआरईआई इक्विपमेंट और एसआरईआई इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस नाम की दो कंपनियां शामिल हैं। इससे 32,700 करोड़ रुपये का महत्वपूर्ण वित्तीय ऋण का समाधान होगा।एनएआरसीएल एमडी और सीईओ एन सुंदर ने अधिग्रहण को लेकर प्रसन्नता जाहिर की। एनएआरसीएल ने राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी), भारतीय रिजर्व बैंक और भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग से मंजूरी ली थी। एनसीएलटी की कोलकाता पीठ ने अगस्त में सीओसी द्वारा बोलीदाताओं के बीच सबसे अधिक मतदान के साथ एनएआरसीएल की पेशकश की थी। इसके बाद समाधान योजना को मंजूरी दी। बता दें, एनएआरसीएल ने दो फर्मों के ऋणदाताओं को पहले ही अग्रिम नकदी का एक हिस्सा दे दिया है।










