
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर सुरक्षा बलों को निशाना बनाया। इस हमले में जिला रिजर्व गार्ड (DRG) के जवान दिनेश नाग शहीद हो गए, जबकि तीन अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
इस घटना की पुष्टि के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई। शहीद जवान के परिवार को संबल और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थनाएं की जा रही हैं।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि नक्सली बस्तर में चल रहे नक्सल उन्मूलन अभियान से हताश हो चुके हैं, इसलिए इस प्रकार की कायराना हरकतें कर रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि DRG जवान दिनेश नाग की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी और सरकार हर हाल में नक्सलवाद का खात्मा करने के लिए प्रतिबद्ध है।
इस हमले के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्चिंग ऑपरेशन तेज कर दिया है।