
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले उठापटक का दौर जारी है। शुक्रवार को महाऱाष्ट्र की राजनीति में एक और नाटकीय घटनाक्रम देखने को मिला। दिवंगत एनसीपी (अजित पवार गुट) नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी ने कांग्रेस छोड़कर एनसीपी ज्वाइन कर ली। इसका इनाम पार्टी ने भी दिया। महाराष्ट्र चुनाव के लिए जारी कैंडिडेट की दूसरी लिस्ट में जीशान सिद्दीकी का भी नाम था। जीशान सिद्दीकी को (बांद्रा पूर्व) से टिकट दिया था ।दरअसल शुक्रवार को अजित पवार की एनसीपी ने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की। इस सूची में 7 प्रत्याशियों के नाम थे। लिस्ट में चौथे स्थान पर जीशान सिद्दीकी का नाम था। नवाब मलिक की बेटी सना मलिक को अणुशक्ति नगर से टिकट दिया गया है। जीशान आज ही अपनी पुरानी पार्टी कांग्रेस को छोड़कर अजित पवार के खेमे में शामिल हुए हैं। जीशान 2019 में कांग्रेस के टिकट पर विधायक बने थे।