
कार में नई-नई तकनीकी का लगातार प्रयोग हो रहा है। इसी कडी अब एक और नई तकनीक की खोज हुई है। इस खोज ने अब कार में चाबी लगाने का झंटट खत्म कर दिया है। यानी आपको अपने वाहन का दरवाजा खोलने के लिए चाबी की जरूरत नहीं पड़ेगी। गाड़ी का दरवाजा कार के मालिक का चेहरा पहचानते ही अपने आप खुल जाएगा।
हुंडई मोटर ग्रुप की लग्जरी व्हीकल डिविजन जेनेसिस मोटर ने जेनेसिस ने स्मार्ट कारों के लिए एक नई टेक्नोलॉजी की घोषणा की है। इसके मुताबिक गाडी का दरवाजा स्मार्टफोन्स के Face ID फीचर की तरह काम करेगी। इसे फेस कनेक्ट टेक्नोलॉजी नाम दिया गया है, जो चेहरा पहचानकर गाड़ी का दरवाजा खोल देगी, वह भी बिना चाबी के।
जेनेसिस ने दावा किया कि नई तकनीक से ग्राहकों को अपनी गाड़ी पर्सनलाइज करने में मदद मिलेगी, जिससे बेहतर ड्राइविंग एक्सपीरियंस मिल सकेगा। नई तकनीक का इस्तेमाल अपकमिंग मॉडल GV60 में देखने को मिल सकता है। नई तकनीक बेहद ही शानदार है और रिस्टबैंड या पिन कोड दर्ज करने की तुलना में बेहतर सुविधा प्रदान करती है। इसके अलावा फेस कनेक्ट टेक्नोलॉजी के जरिए जैसे ही ड्राइवर की पहचान होगी वैसे ही गाड़ी की सीट, स्टीयरिंग व्हील, हेड-अप-डिस्प्ले की सेटिंग्स खुद-ब-खुद एडजस्ट हो जाएंगी।