
व्हाट्सऐप दुनिया के सबसे पॉप्युलर चैटिंग ऐप्स में से एक है। इस चैटिंग प्लेटफॉर्म पर यार, दोस्तों के बीच हंसी-मजाक से लेकर कई तरह की ऑफिशल चैटिंग होती है। यूजर्स कई बार ऑफिशल डॉक्यूमेंट्स भी इस माध्यम से शेयर करते हैं। कई बार मेसेज की संख्या इतनी ज्यादा हो जाती है कि यूजर को किसी खास मेसेज को खोजने में काफी परेशानी होती है। अगर आपके सामने भी कभी ऐसी समस्या आई है तो परेशान होने की जरूरत नहीं हैं। व्हाट्सऐप पर ऐसे फीचर्स मौजूद हैं जिनसे आपकी यह समस्या आसान हो जाती है। इससे न केवल आप आसानी से किसी खास मेसेज को ढूंढ सकते हैं बल्कि उसे सेव भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको चैट का स्क्रीन शॉट लेने की भी जरूरत नहीं होगी।
ऐंड्रॉयड यूजर्स ऐसे सेव करें मेसेज
– सबसे पहले अपना वॉट्सऐप मेसेंजर खोलें
– जिस चैट को ऐप सेव करना चाहते हैं उसमें जाएं
– जिस मेसेज को आप बुकमार्क करना चाहते हैं उसे टैप करें और होल्ड करें
– अब आपको स्क्रीन के टॉप पर स्टार आइकन दिखाई देगा
– स्टार आइकन पर टैप करके मेसेज सेव करें।
iOS यूजर्स ऐसे सेव करें मेसेज
– वॉट्सऐप मेसेंजर खोलें
– जिस चैट को ऐप सेव करना चाहते हैं उसमें जाएं
– जिस मेसेज को आप बुकमार्क करना चाहते हैं उसे टैप करें और होल्ड करें
– स्टार आइकन पर टैप करके मेसेज सेव करें।