
राजस्थान के मेवात क्षेत्र की एक खबर ने सबको हैरान कर दिया। यहां साइबर अपराधियों ने लोगों को ठगने के लिए सोशल मीडिया पर ‘प्रेग्नेंट जॉब’ के नाम पर विज्ञापन दिया। इसमें लिखा कि ‘महिलाओं को प्रेग्नेंट करने पर 25 लाख रुपए पाओ’। हरकत में आई पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।
सोशल मीडिया पर प्रेग्नेंट जॉब के नाम पर सोशल मीडिया पर इन अपराधियों ने विज्ञापन जारी किया। इसके माध्यम से यह अपराधी लोगों के मोबाइल पर फोन पर संपर्क कर उन्हें महिलाओं को प्रेग्नेंट करने का ऑफर देते हुए 25 लाख रुपए का लालच देते थे। इस दौरान अगर कोई व्यक्ति इस काम के लिए तैयार हो जाता, तो उससे यह अपराधी रजिस्ट्रेशन के नाम पर 500 से 1000 रुपए वसूलते थे। इसके बाद उसे अपनी बातों में फंसाते हुए उससे सिक्योरिटी फीस के नाम पर 5000 से 25000 रुपए तक की वसूली करते। इस तरह इन अपराधियों ने कई लोगों को ठगी का शिकार बनाया। इस मामले में गोपालगढ़ पुलिस ने डीग जिले के जंगली निवासी राजू पुत्र हसन, कन्होर निवासी राहुल पुत्र सपात और खालिद पुत्र हारून मेव को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस की तरफ से कार्रवाई की जा रही है।