यूक्रेन में रूसी सेना के लगातार हमलों के बीच कई मेडिकल विश्वविद्यालयों में आनलाइन पढ़ाई शुरू हो गई है। शिक्षक आनलाइन क्लास ले रहे हैं, जिससे विद्यार्थियों को घर बैठे पढ़ाई की सुविधा मिल रही है। कानपुर और आसपास के शहरों में घर लौटे विद्यार्थी इससे खुश हैं। हालांकि, खारकीव, कीव और सुमी मेडिकल विवि में अब तक इस बाबत कोई फैसला नहीं हुआ है। इससे इन विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाली जेनसी, अक्षरा और आरव समेत अन्य विद्यार्थी निराश हैं। यहां 25 मार्च के बाद आनलाइन क्लास शुरू होने की उम्मीद है।
वर्तमान में कानपुर के करीब 60 विद्यार्थी यूक्रेन के विभिन्न् विश्वविद्यालयों से एमबीबीएस और इंजीनियरिग की पढ़ाई कर रहे हैं। 24 फरवरी को रूस के यूक्रेन पर हमले के बाद से इन छात्रों की पढ़ाई बाधित हो गई। सभी को यूक्रेन छोड़कर अपने-अपने घर भागना पड़ा।
डेनिप्रो से पढ़ाई कर रही गरिमा तिवारी, ओडेसा विवि के छात्र संकेत, विपुल आदि ने भी बताया कि पढ़ाई आनलाइन शुरू हो गई है। छात्र नवनीत ने कहा कि पढ़ाई शुरू तो हो गई है, लेकिन नियमानुसार एक सेमेस्टर से ज्यादा आनलाइन कक्षाएं नहीं लग सकतीं। जल्द ही उन्हें वापस बुलाया जा सकता है। उम्मीद है कि तब तक यूक्रेन के हालात सामान्य हो जाएंगे।











