
सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत डांडगांव में सुबह करीब 5:30 बजे अदानी माइंस में कार्यरत केजेएस कंपनी के मैनेजर पर केजेएस कंपनी के ही ओवरमैन ने कार चढ़ाकर मौत के घाट उतार दिया। बाद में कार ले जाकर उदयपुर थाना में खड़ा कर सरेंडर कर दिया।
उदयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सुबह 5:30 बजे अदानी माइन्स में केजेएस कंपनी के मैनेजर के पद पर कार्यरत अमरदेव यादव निवासी बलिया उत्तरप्रदेश मॉर्निंग वॉक पर डांडगांव के शिव मंदिर पास सड़क किनारे गए थे। इस दौरान उदयपुर की ओर से अदानी माइंस जा रहे यशवंत रावत ने लापरवाहीपूर्वक गाड़ी चलाते हुए कार सीजी 15डीई 3342 से मॉर्निंग वॉक कर रहे अमरदेव यादव को कुचल दिया। इसके बाद कार लाकर उदयपुर थाने में खड़ा कर दिया। अमरदेव यादव की पत्नी को पता चला तत्काल कंपनी के एक स्टाफ की मदद से उदयपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जा रहा था। इस दौरान दुर्घटना में गहरा चोट लगने से उसकी मौत हो गई।
चालक के विरुद्ध कार्यवाही के लिए उदयपुर थाना में प्रथम सूचना रिपोर्ट धर्मेंद्र कुमार के द्वारा दर्ज कराया गया है। सूत्रों से पता चला कि मैनेजर अमरदेव ने तीन दिन पूर्व ओवरमैन यशवंत रावत को लापरवाही को लेकर फटकार लगाई थी। उदयपुर सरकारी अस्पताल पर कंपनी के सैकड़ो लोगों का आना-जाना लगा है। पोस्टमार्टम के बाद लाश को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।